वैशाख शुक्ल नवमी - सीता नवमी - 2 May 2020


वैशाख शुक्ल नवमी - सीता नवमी  - 2  May 2020

आज सीता नवमी ।  पौराणिक शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को जब मिथिला नरेश महाराजा जनक यज्ञ की भूमि तैयार करने के लिए हल से भूमि जोत रहे थे, उसी समय उनके हल से कोई वस्तु टकराई । यह देख राजा जनक ने सेवादारों से उस स्थान की खुदाई करवाई । उस समय खुदाई में उन्हें एक कलश प्राप्त हुआ, जिसमें एक कन्या थी। राजा जनक ने उन्हें अपनी पुत्री मानकर उनका पालन-पोषण किया।

जोती हुई भूमि तथा हल के नोक को  'सीता' कहा जाता है, इसलिए बालिका का नाम 'सीता' रखा गया था। सीता  राजा जनक की बेटी थी । अत: इस पर्व को 'जानकी नवमी' भी कहते हैं।

Comments